बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 17 घायल - चांवरिया गांव

सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में आम को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सूर्यपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

आम
आम

By

Published : May 5, 2020, 10:13 PM IST

रोहतास: आम तोड़ने के विवाद में मंगलवार को जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के चांवरिया गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्षों के 17 लोग जख्मी हो गए हैं., जबकि लॉकडाउन को लेकर गांव में पुलिस कैंप भी कर रही है.

आम को लेकर हुआ विवाद
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास में ही बिहार सरकार की जमीन में लगे आम के पेड़ से गांव के दो छोटे-छोटे बच्चों ने आम तोड़ लिया. इसके बाद आम की रखवाली कर रहे लोगों ने उन दोनों छोटे बच्चों की पिटाई कर दी. जैसे ही घरवालों को इस बात की जनकारी मिली तो अभिभावक रखवाली कर रहे लोगों से पूछताछ करने पहुंचे. यहां बात इतनी बढ़ गई कि लोग एक-दूसरे से झगड़ने लगे.

घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती

देखते-ही-देखते शुरू हो गई मारपीट
इसके बाद दोनों पक्षों लोगों ने गांव में जमकर मारपीट की. इसके साथ ही लाठी-डंडे भी चले. घटना में दोनों तरफ से डेढ़ दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं. घायलों का उपचार सूर्यपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. बता दें कि गंभीर रूप से जख्मी एक युवक राजू कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम में बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया है.

दोषियों पर होगी कार्रवाई
इस मामले को लेकर दोनों पक्षों ने स्थानीय थाने में एक-दूसरे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. लॉकडाउन को लेकर चांवरिया गांव में पुलिस कैंप भी कर रही है. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर एक पक्ष के जवाहर राम दूसरे दूसरे पक्ष के मुन्ना कुमार ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस छानबीन कर रही है. जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details