रोहतास:बिहार के रोहतास (Rohtas) जिले में रफ्तार का कहर जारी है. मंगलवार को जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक सवार दो एमआर दोस्त को टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना नोखा थाना क्षेत्र (Nokha Police Station) के गोपालपुर गांव के पास की है. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
ये भी पढ़ें:पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, निकलने के सब रास्ते हुए बंद, 5 की मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भोजपुर जिले के रहने वाले मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव दो युवक अपने बाइक से सासाराम आये हुए थे. जहां से आरा लौटने के क्रम में ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंच गये. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इलाका डेंजर जोन में तब्दील हो गया है और आये दिन हादसा होते रहता है. लोगों ने कहा कि यहां पर ब्रेकर बनाने की मांग की गयी है ताकि हादसों पर लगाम लगाया जा सके. इधर घटना की सूचना मिलते ही नोखा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने मृतक के फोन से उसके परिवार के लोगों को हादसे की सूचना दी. जिसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी.
ये भी पढ़ें:ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, घंटों यातायात बाधित