रोहतास:बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि पुलिस के साथ भी हाथापाई करने में जरा भी संकोच नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला जिले के डेहरी इलाके का है. जहां जुआ खेलने की शिकायत मिलने पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस के साथ बदमाश भीड़ गए और पुलिस से ही बदसलूकी करने लगे. लेकिन पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया (Two miscreants arrested in Rohtas). पूरा मामला डेहरी नगर थाना क्षेत्र के बाल गोविंद बीघा की है.
ये भी पढ़ें- वारदात को अंजाम देने से पहले ही हथियारों के साथ पकड़े गए कैमूर पहाड़ी के दहशतगर्द
अपराध की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार: बताया जाता है कि डेहरी नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बाल गोविंद बीघा में आपराधिक किस्म के लोग अपराध की योजना बना रहे हैं और जुआ भी खेल रहे हैं. इसी दौरान छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम को देखकर जुआ खेल रहे कुछ बदमाश भाग गए लेकिन दो पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इसी दौरान जब पुलिस ने गिरफ्तार करना चाहा तो दोनों पुलिस टीम से ही हाथापाई, मारपीट करने पर उतारू हो गए. यहां तक की गाली गलौज और मारपीट भी की. जिसके बाद मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सह नगर थाने के थानाध्यक्ष आदिल बिलाल पहुंचे और दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से ताश के पत्ते और आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं.
"नगर थाना क्षेत्र के बाल गोविंद बीघा में एकत्र होकर कुछ लोगों के द्वारा अपराध की योजना बनाने और जुआ खेलने की शिकायत मिली थी. इसी दौरान छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में 2 लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जिसमें बाल गोविंद बीघा के अभिषेक उर्फ रंजय कुमार और अजय कुमार है. जब दोनों को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई तो दोनों पुलिस टीम के साथ हाथापाई और गाली गलौज करने लगे. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के निर्देश पर जेल भेज दिया गया है."- आदिल बिलाल, प्रशिक्षु डीएसपी
एक है मर्डर कांड का आरोपी:पुलिस ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा अभिषेक उर्फ रंजय कुमार विगत 19 दिसंबर 2019 को चौधरी मुहल्ला निवासी टिंबर व्यवसाई सूरज चौधरी हत्याकांड में आरोपी है और फिलहाल बेल पर था. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले में आईपीसी की धारा और सेक्शन 11 बंगाल गैंबलिंग एक्ट 1867 एक्ट लगाई गई है.