बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: ट्रक की चपेट में आने से 2 व्यक्तियों की मौत - रोहतास में सड़क हादसा ताजा समाचार

जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. ट्रक की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया था.

two man died in road accident
सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत

By

Published : Aug 20, 2020, 6:53 AM IST

रोहतास: जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मोहनी गांव के समीप सासाराम आरा मुख्य पथ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ट्रक की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था.
दो व्यक्तियों की मौत
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सासाराम आरा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इस घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि थाना क्षेत्र के मोहनी टोला निवासी 58 वर्षीय शिव शंकर चौधरी और 55 वर्षीय श्रीनिवास सोनी बाइक पर सवार होकर बिक्रमगंज की ओर से घर जा रहे थे. वहीं सड़क से गांव की ओर मुड़ते समय सासाराम की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए.
घटनास्थल पर पहुंचे विधायक और एसडीएम
इस दुर्घटना में श्रीनिवास सोनी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान शिव शंकर चौधरी की भी मृत्यु हो गई. इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया. वहीं सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे विधायक संजय यादव और एसडीएम विजयंत के पहल पर सड़क को जाम से मुक्त कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details