बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत - अलग-अलग हादसे में दो लोगों की

जिले में अलग अलग हादसों में दो किसानों की मौत हो गई है. मिर्जापुर गांव में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना जिले के डेहरी इलाके की है. जहां सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

रोहतास
अलग अलग हादसे में किसान सहित दो की मौत

By

Published : Dec 5, 2020, 8:07 AM IST

रोहतास: जिले में अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, जिले के तिलौथू थाना अंतर्गत मिर्जापुर गांव में करंट लगने से 47 वर्षीय किसान की मौत हो गई. मृतक गिरजा प्रसाद सिंह प्रतिदिन की तरह अपने खेत में काम करने गए थे. इसी दौरान बिजली के जर्जर तार के चपेट में आ गए. जिससे घटनास्थल पर बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौत हो गई.

परिजनों में मचा हाहाकार
घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. परिजन बिजली विभाग को इसके लिए दोषी ठहरा रहे है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भिजवा दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
वहीं, दूसरी घटना जिले के डेहरी इलाके की है. जहां सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक विवेक कुमार डेहरी के पलथू का निवासी था और बुधवार से ही गायब था. परिजनों ने बताया कि पाली पुल के पास वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. किसी ने उसे जमुहार के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया था.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
व्हाट्सएप से पता चला कि विवेक घायल होकर अस्पताल में भर्ती है. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्यवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details