रोहतास (नोखा): बिहार के रोहतास जिले मकान का एक हिस्सा गिर पड़ा है. यहां के नोखा थाना क्षेत्र के कुरी टोला (Kuri Tola) वार्ड नम्बर चार में कच्चा मकान का एक हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर (Building Collapsed) गया. घटना में दो लोग जख्मी हो गए हैं, जबकि मलवे में दबने से दो मवेशियों की मौत हो गई. इसके साथ ही हजारों मूल्य की सम्पत्ति का नुकसान हो गया.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: आंधी और बारिश के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त, जगह-जगह पेड़ उखड़कर गिरे
यह हादसा लगातार हो रही बारिश के कारण हुआ. जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त बारिश से बचने के लिए वहां आधा दर्जन से अधिक लोग खड़े थे. गनीमत यह रही कि मकान गिरने के दौरान किसी तरह लोग वहां से भागकर अपनी जान बचाई. कहा जा रहा है कि बारिश के दौरान कुरी टोला वार्ड चार निवासी लक्ष्मण चौधरी के कच्चे ईंट के मकान के अगले हिस्से में कुछ लोग बारिश से बचने के लिए खड़े थे. तभी अचानक मकान का अगला हिस्सा भरभराकर गिरने लगा.