रोहतास: जिले के नक्सल प्रभावित पहाड़ी इलाके में विशेष अभियान के दौरान पुलिस और एसएसबी के संयुक्त अभियान में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों पर अलग-अलग थाने में दर्जनों कांड दर्ज हैं. रोहतास के एसपी आशीष भारती ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में नक्सल उन्मूलन को लेकर लगातार एसएसबी के सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार और जिला पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है.
21 वर्षों से थे फरार
'इस सर्च ऑपरेशन के दौरान नौहट्टा थाना के निमहत से स्थायी वारंटी फरार उग्रवादी संजय पासवान को गिरफ्तार किया गया. उसे पुलिस दो दशक से आधे दर्जन विभिन्न नक्सली कांडो में तलाश कर रही थी. नौहट्टा थाना कांड संख्या 42 /99 ,37 /99,38 /99 ,39 /99 व 3/2000 में फरार था.'- आशीष भारती, एसपी