बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: कॉम्बिंग ऑपरेशन में 2 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, 4 सालों से थे फरार

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नौहट्टा थाना क्षेत्र के सलमा गांव के खरवार टोला में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को देख कर दोनों नक्सली भागने लगे. पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने दोनों को दौड़कर पकड़ लिया.

By

Published : Sep 25, 2019, 9:04 PM IST

रोहतास

रोहतास: पुलिस और सीआरपीएफ के ज्वाइंट कॉम्बिंग ऑपरेशन में एक बड़ी सफलता मिली है. 4 वर्षो से फरार चल रहे दो हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. ये ऑपरेशन 12 घंटों तक लगातार चलाया गया.

जिले में नौहट्टा इलाके के सलमा जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ ने ये ज्वाइंट कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन में पुलिस ने प्रमोद खरवार और मुकेश खरवार नाम के दो हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं.

गिरफ्तार नक्सली

पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नौहट्टा थाना क्षेत्र के सलमा गांव के खरवार टोला में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को देख कर दोनों नक्सली भागने लगे. पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने दोनों को दौड़कर पकड़ लिया.

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस को गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. पूछताछ के आधार पर पुलिस नक्सलियों के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस इनकी गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता मान रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details