रोहतासःसोन नदी बालू माफियाओं के अवैध खनन का केंद्र बन गया है. जहां नियमों को ताक पर रख बड़े-बड़े खतरनाक गड्ढे कर बालू की निकासी की जाती है. जिस कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं. ताजा मामला जिले के डालमिया नगर इलाके के मकराईन की है. जहां सोन नदी में शौच करने गई दो सहेलियों की डूबने से मौत हो गई.
सोन नदी में डूबने से दो सहेलियों की मौत
घटना के बारे में बताया जाता है कि 11 वर्षीय प्रियंका कुमारी और 8 वर्षीय खुशी कुमारी दोनों शौच के लिए सोन नदी के पास गई थी. इसी दौरान बालू के निकासी के बाद बने गड्ढे में पैर फिसल कर गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है.
परिजनों में मचा कोहराम
वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीच सोन नदी में बालू माफियाओं ने अवैध बालू खनन के लिए बड़े-बड़े गड्ढे खोद डाले हैं. जहां पर अवैध बालू की निकासी होती है. इसके पहले भी पानी भरे गड्ढे में डूबने से कई लोगों की जानें जा चुकी हैं. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी बालू माफियाओं की दबंगई के आगे पुलिस और प्रशासन के लोग चुप्पी साधे रहते हैं.
ग्रामीणों ने की बालू घाट बंद कराने की मांग
वहीं, ग्रामीण घटनास्थल पर वरीय अधिकारियों को बुलाने और बालू घाट बंद कराने की मांग को लेकर अड़े थे. मौके पर पहुंची डालमिया नगर थाने की पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि प्रियंका कुमारी राजकीय मध्य विद्यालय में क्लास सातवीं की छात्रा थी. वहीं खुशी कुमारी क्लास थर्ड की छात्रा थी. दोनों के पिता मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते थे. वहीं, हादसे के बाद इलाके में कोहराम मचा है.