रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के कच्छवा थाना क्षेत्र (Kachhwa Police Station Area) अंतर्गत कैथी गांव में किसी बात को लेकर दो दोस्तों में विवाद (Dispute Between Two Friends) हो गया. विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गयी. जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल (Young Man Seriously Injured) होकर जमीन पर गिर पड़ा. घायल युवक को ग्रामीणों की मदद से इलाज के निजी चिकित्सालय लाया गया. हालात गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद एनएमसीएच (NMCH) रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौतहो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि विवाद का कारण पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें- Katihar Crime: 'खर्चा-पानी' नहीं देने पर ट्रक ड्राइवर को मारी गोली, गिरफ्त में एक आरोपी
जानकारी के अनुसार कैथी गांव के रहने वाले परमेंद्र सिंह और चन्दन दोनों दोस्त थे. दोनों साथ में टोले पर घूमने गये थे. जहां किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. बात इतनी बढ़ गयी की दोनों आपस में भीड़ गये और मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट में चन्दन को गंभीर चोट लग गयी. जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया.
ये भी पढ़ें- हथियार के बल पर CSP संचालक से कैश और बाइक की लूट, लैपटॉप-मोबाइल भी ले गए साथ
थानाध्यक्ष कुमार गौरव ने बताया कि दोनों मित्र और पड़ोसी थे. आपसी विवाद को लेकर दोनों आपस में भीड़ गए और मारपीट के दौरान शरीर के किसी नाजुक अंग में चोट लग गई. जिससे कारण इलाज के दौरान चन्दन की मौत हो गई. मृतक के शरीर पर किसी धारदार हथियार से वार का कोई निशान नहीं मिला है. घटना एवं विवाद का मुख्य कारण अभी तक पता नहीं चला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण ज्ञात होगा. मारपीट करने वाला परमेंद्र सिंह घटना के बाद से फरार है. परिजनों की लिखित शिकायत एवं बयान पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.