रोहतासः जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुरमाबाद गांव में आकाशीय बिजली ने जमकर कहर बरपाया. इस दौरान खेत में काम कर रहे दो किसान वज्रपात की चपेट में आ गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
रोहतासः वज्रपात की चपेट में आने से 2 किसानों की मौत
रोहतास के चेनारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुरमाबाद गांव में वज्रपात की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गई. वहीं इस संबंध में चेनारी के बीडीओ सुनील कुमार गौतम ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकार की तरफ से चार-चार लाख का मुआवजा राशि भी दिया गया है.
दो किसानों की मौत
घटना के बारे में परिवार वालों ने बताया कि जग नारायण पांडे और वीरेंद्र रजक अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश के साथ आसमान में बिजली कड़कने लगी. देखते ही देखते दोनों लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई. जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं परिजनों ने बताया कि तेज बारिश के बाद दोनों बधार में पेड़ के नीचे छुपने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान पेड़ के करीब ही बिजली गिर गई और उन दोनों की मौत हो गई.
परिवार में छाया मातम
वहीं इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में चेनारी के बीडीओ सुनील कुमार गौतम ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकार की तरफ से चार-चार लाख का मुआवजा राशि भी दिया गया है. बहरहाल वहीं इस घटना से परिवार वालों में मातम का माहौल छा गया है. गांव वालों में भी दहशत का माहौल कायम है.