रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में सोमवार को (Rohtas News) रफ्तार का कहर देखने का मिला. जहां बारात से लौट रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (Scorpio Overturn In Sasaram) पानी भरे गड्डे में पलट गई. हादसे में गाड़ी में सवार दो बच्चों की (Two Child Died) मौत हो गई, तीन महिलाओं की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : देख लीजिए सीएम नीतीश जी आपकी पुलिस का कारनामा, महिलाओं के कमरे में घुसी, साथ में नहीं थी कोई लेडी पुलिस
घटना भानस ओपी क्षेत्र के डोईया के पास NH-30 की है. जानकारी के मुताबिक सभी लोग पिठबैया से एक बारात से लौट रहे थे. इसी दौरान डोईया के पास हादसा हो गई. जिसमें 8 साल का प्रकाश कुमार तथा 12 साल की शीलू की मौत हो गई. जबकि 3 महिलाएं घायल हो गई हैं. घायलों को पहले कोचस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.