रोहतास: जिले में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. ताजा मामला स्टेट हाईवे 2 सी के इंद्रपुरी इलाके का है. यहां एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया. इस घटना में दोनों पिता-पुत्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे को घंटों जाम कर दिया. इस वजह से यातायात घंटों बाधित रहा.
रोहतास: अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक सवार को रौंदा, हादसे में पिता-पुत्र की मौत
रोहतास के स्टेट हाईवे 2 सी के इंद्रपुरी इलाके के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया. इस हादसे में दोनों पिता-पुत्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. हादसे के बाद उग्र लोगों ने एनएच को जाम कर दिया.
घटना स्थल पर हुई मौत
मृतक की पहचान 55 वर्षीय राजेंद्र सिंह और उनके 35 वर्षीय इकलौते बेटे रंजन कुमार के रूप में हुई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तिलौथू इलाके के विक्रम बीघा के रहने वाले राजेंद्र सिंह अपने बेटे के साथ अपने घर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डेहरी जा रहे थे. इसी क्रम में शंकरपुर के पास डीजे लदा एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिस वजह से दोनों पिता-पुत्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ घंटो नारेबाजी की. उग्र लोगों का कहना था कि कटार से लेकर कमरनगंज तक सड़कों पर गिरे हुए बालू के कारण लगतार सड़क हादसे होते रहते हैं. लेकिन जिला प्रशासन इस मामले पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. लोगों ने बालू घाट को बंद करने की मांग की.
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद एएसपी संजय कुमार और स्थानीय बीडीओ अरुण कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर उग्र लोगों को समझा-बुझा कर जाम खुलवाने में लग गए. मामले पर बोलते हुए बीडीओ अरूण कुमार ने कहा कि मृतक के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा राशि दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि मृतक राजेंद्र सिंह सेवानिवृत्त स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी थे. वहीं, उनके बेटे मृतक रंजीत कुमार सिलवासा कंपनी के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डेहरी में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे. इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.