बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में आसमान से टूटा कहर, खेत मे काम करने के दौरान ठनका गिरने से सास-बहू की मौत - रोहतास में ठनका गिरने से दो की मौत

रोहतास में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. मरने वाले दोनों रिश्ते में सास और बहू थी. हादसे के वक्त दो खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान ठनका की चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास में ठनका गिरने से दो की मौत
रोहतास में ठनका गिरने से दो की मौत

By

Published : Aug 31, 2022, 7:50 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 8:15 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास में आसमानी कहर(Lightning In Rohtas) टूटा है. यहां ठनका गिरने से सास-बहू की मौत हो गई. हादसे के दौरान दोनों खेत में काम कर रही थी. तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों बुरी तरह से झुलस (Two Died due to Lightning) गयीं. आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मामला चेनारी थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव का है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें: वैशाली में मस्जिद पर गिरी आकाशीय बिजली, देंखे लाइव VIDEO

दोनों खेत में कर रही थी काम:मिली जानकारी के मुताबिक चेनारी थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में ठनका गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. दोनों मृत महिलाओं की पहचान रामगढ़ गांव निवासी निरंकार राम की पुत्री सुमित्रा देवी और सुरेंद्र राम की पत्नी सोनी कुमारी के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में सास-बहू लगती हैं, जो खेत में काम करने के लिए गयीं थी. उसी दौरान तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ. जिसके चपेट में आने से दोनों झुलस गईं. मृत महिलाओं के परिजन दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए.

यह भी पढ़ें:बिहार में कहर बनकर टूट रही आसमानी आफत, 7 साल में 1625 लोगों की मौत, अब तक 200 की गई जान

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा:अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही पीड़ित परिवार का बयान दर्ज करवाया गया. वहीं, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं.

Last Updated : Aug 31, 2022, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details