बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas Crime: तीन दिनों में दो शव मिलने से इलाके में सनसनी, MP के साधु के बाद युवक का शव बरामद - Two dead bodies found in Rohtas in three days

रोहतास में तीन दिनों में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई है. तीन दिन पहले एक साधु का शव मिला था. वहीं बुधवार को सड़क किनारे से एक युवक का शव बरामद किया गया है.

Dead body of missing youth recovered from Rohtas
Dead body of missing youth recovered from Rohtas

By

Published : May 17, 2023, 2:48 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराध की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिले के नासरीगंज इलाके का है, जहां एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक खाना बनाने का काम करता था. उसकी लाश महायज्ञ स्थल से कुछ ही दूर पर पड़ी मिली. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है. घटना नासरीगंज इलाके के बड़ीहा की है.

पढ़ें- Rohtas News : MP के साधु का रोहतास में शव बरामद, महायज्ञ में शामिल होने आए थे

कल से लापता युवक का मिला शव:मिली जानकारी के मुताबिक नासरीगंज के बड़ीहा गांव में एक 23 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतक का नाम विनय कुमार है, जो बढ़िया गांव के रहने वाले राधे श्याम पाल का पुत्र था. बताया जाता है कि वह शादी समारोह में खाना खिलाने की मजदूरी करता था. मंगलवार को भी एक विवाह समारोह में काम करने के लिए घर से निकला था लेकिन बुधवार को उसकी लाश गांव में ही सड़क के किनारे से बरामद की गई.

शरीर पर चोट के निशान:लाश बरामद होने की सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक नासरीगंज स्थित बडीहा गांव के युवक की दाउदनगर रोड पर यज्ञ स्थल से थोड़ी दूर पर शव मिला है. शरीर पर चोट के निशान हैं.

"नाक व कान से खून निकलकर घटनास्थल पर पड़ा था. युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं."- बिमलेंद कुमार, मृतक के परिजन

3 दिन में दो शव मिलने से सनसनी:बता दें कि सोमवार को नासरीगंज इलाके के ही बडीहा गांव से एक साधु का पेड़ से लटका हुआ शव बरामद हुआ था. मृतक साधु की पहचान मध्य प्रदेश के कटनी जिला के बिरौली गांव के सीताराम मंडल के रूप में हुई थी. अभी पुलिस साधु की मौत की गुत्थी सुलझा ही रही थी कि आज फिर एक युवक का शव मिलने से पुलिस के माथे पर बल पड़ गए हैं. बहरहाल देखना दिलचस्प होगा कि 3 दिनों में दो शव मिलने की गुत्थी पुलिस किस तरह से सुलझा पाती है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details