बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: सोन नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम - सोन नदी में डूबने से 2 बच्चे की मौत

रोहतास में सोन नदी में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. दोनों मृतक चचेरे भाई थे. ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को नदी से निकाल लिया गया है.

डूबने से दो बच्चों की मौत
डूबने से दो बच्चों की मौत

By

Published : Jun 2, 2021, 6:53 PM IST

रोहतास: नासरीगंज थाना क्षेत्र के पड़ुरी गांव में सोन नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में तेरह वर्षीय तनुज अंजान, पिता सहदेव उर्फ धनंजय पांडेय और पंद्रह वर्षीय प्रियांशु, पिता निखिल पांडेय शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- रोहतास: सड़क हादसे में मासूम भाई-बहन की दर्दनाक मौत

दोनों मृतक अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे, जो आपस में चचेरे भाई भी थे. घटना सुबह साढ़े सात बजे उस समय हुई, जब दोनों बच्चे नदी में नहा रहे थे. इसी क्रम में गहरे पानी में चले गये. पशु चरा रहे लोगों ने बच्चों को डूबते देख शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद वहां इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा कर दोनों बच्चों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक बच्चे दम तोड़ चुके थे.

ये भी पढ़ें- रोहतास: CRPF जवान हत्याकांड में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

सूचना पाकर सीओ श्याम सुंदर राय पुलिस बल के साथ अवसर पर पहुंचे. परिजन बच्चों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे थे. मामले में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि बच्चों का शव पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों को काफी समझाया बुझाया गया. किन्तु परिजनों ने बच्चों का शव पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details