रोहतास: जिले के दो बच्चों ने अद्भुत मिसाल पेश की है. 9 साल के दो बच्चों ने मिलकर अपने गुल्लक में जमा 9 हजार से ज्यादा की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिया. यह काम उन्होंने 14 अप्रैल को अपने जन्मदिन पर किया है. खास बात ये है कि दोनों का जन्मदिन 14 अप्रैल को ही होता है.
दोनों बच्चे आदर्श और कनिष्क बिक्रमगंज के द डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्र हैं. प्रधानमंत्री की अपील को मानते हुये आदर्श और कनिष्क ने कई सालों से अपने गुल्लक में जमा पैसा प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिये सासाराम जिला मुख्यालय में उप जमाकर्ता अनु पांडेय को दे दी. आदर्श ने 3 हजार 415 रुपये और कनिष्क ने 6 हजार 191 रुपये की राशि जमा की.