बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM की अपील पर 9 साल के दो बच्चों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 9 हजार रुपये दिये दान - PM Relief Fund

उप जमाकर्ता अनु पाण्डेय ने कहा कि जिस उम्र में बच्चे खाने और खिलौनों पर अपने गुल्लक के पैसे खर्च करते हैं, उस उम्र में राष्ट्रभक्ति की ऐसी भावना लोगों को प्रेरित कर रही है.

rohtas
rohtas

By

Published : Apr 14, 2020, 10:02 PM IST

रोहतास: जिले के दो बच्चों ने अद्भुत मिसाल पेश की है. 9 साल के दो बच्चों ने मिलकर अपने गुल्लक में जमा 9 हजार से ज्यादा की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिया. यह काम उन्होंने 14 अप्रैल को अपने जन्मदिन पर किया है. खास बात ये है कि दोनों का जन्मदिन 14 अप्रैल को ही होता है.

दोनों बच्चे आदर्श और कनिष्क बिक्रमगंज के द डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्र हैं. प्रधानमंत्री की अपील को मानते हुये आदर्श और कनिष्क ने कई सालों से अपने गुल्लक में जमा पैसा प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिये सासाराम जिला मुख्यालय में उप जमाकर्ता अनु पांडेय को दे दी. आदर्श ने 3 हजार 415 रुपये और कनिष्क ने 6 हजार 191 रुपये की राशि जमा की.

पैसे जमा करते बच्चे

जमाकर्ता ने भी की तारीफ
वहीं उप जमाकर्ता अनु पाण्डेय ने कहा कि जिस उम्र में बच्चे खाने और खिलौनों पर अपने गुल्लक के पैसे खर्च करते हैं, उस उम्र में राष्ट्रभक्ति की ऐसी भावना लोगों को प्रेरित कर रही है. इन दोनों बच्चों के पिता अखिलेश और कमलेश भी इनकी देशभक्ति के कायल हो गये हैं.

घरवाले खुश
उन्होंने बताया कि जब देश के बच्चों में ऐसी भावना का समावेश हो जाएगा तो देश किसी भी विषम परिस्थिति में डगमगा नहीं सकता. आज इनके हौसले ने यह जता दिया है कि देश मजबूती से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में खड़ा है और कोरोना को भारत में घुटने टेकने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details