रोहतास: बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के वरुणा के पास सोमवार को दो बाइक की टक्करमें चचेरे भाइयों की मौत हो गई. घटना के बाद पीड़ित परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई.
ये भी पढ़ें:सड़क हादसे में महिला की मौत, 2 घायल, मुआवजे की मांग पर सड़क जाम
रोहतास: बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के वरुणा के पास सोमवार को दो बाइक की टक्करमें चचेरे भाइयों की मौत हो गई. घटना के बाद पीड़ित परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई.
ये भी पढ़ें:सड़क हादसे में महिला की मौत, 2 घायल, मुआवजे की मांग पर सड़क जाम
अस्पताल ले जाने के दौरान मौत
बताया जाता है कि बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के तुर्ती निवासी बाबू धन चौधरी और धर्मेंद्र चौधरी दोनों चचेरे भाई बाइक पर सवार होकर वरुणा जा रहे थे. जाने के क्रम में सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. आमने-सामने की टक्कर में बाबू धन चौधरी की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई. जबकि धर्मेंद्र चौधरी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मृत्यु हो गई.
ये भी पढ़ें:गोपालगंजः भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. घटना की सूचना पर मृतकों के घर सगे संबंधी सहित आस पड़ोस के लोग काफी संख्या में एकत्रित होने लगे हैं. जिला परिषद मनोज यादव ने बताया कि घटना से पूरा गांव सहम गया है.