रोहतास: हथियार के बल पर बदमाशों ने स्वास्थ्यकर्मी से लूटे 2 लाख 80 हजार - baban singh
बाइक सवार दो लुटेरों ने स्वास्थ्यकर्मी से 2 लाख 80 हजार नगद रुपये लूट लिये. पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया.
रोहतास:जिले में दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इस वारदात में दो बाइक सवार ने हथियार के बल पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी से दिन-दहाड़े 2 लाख 80 हजार रुपये लूट लिये. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
हथियार दिखाकर की लूट
लूट की घटनाएं आम हो गई हैं. आए दिन बाइक सवार अपराधी दिन-दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिला मुख्यालय सासाराम के करगहर मोड़ का है. जहां जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत बबन सिंह बैंक से पैसे निकाल कर आ रहे थे. तभी बाइक सवार दो लुटेरों ने हथियार के बल पर उनसे नगद 2 लाख 80 हजार रुपये लूट लिये. घटना के बाद नगर थाना पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.