रोहतास: बिहार के रोहतास में 9 दिसबंर को एनएच-2 पर हुये ट्रैक्टर लूट का खुलासा (Robbery Exposed in Rohtas) पुलिस ने किया है. इस लूटकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार (Two Accused Involved in Robbery Arrested) किया गया है. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों की निशानदेही पर ट्रैक्टर और लूटा गया धान भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि इन अपराधियों के गिरफ्तार होने से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर हो रही लूट की घटना पर लगाम लगेगा.
ये भी पढ़ें- छपरा में ATM तोड़कर लूट की नाकाम कोशिश, लॉकर नहीं खुलने से बच गया कैश
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने 20 नवंबर की रात में जिला मुख्यालय सासाराम स्थित होटल स्टार फैमिली रेस्टोरेंट के सामने से एक वाहन को लूट लिया था और 9 दिसंबर की रात एक धान लदे ट्रैक्टर को लूटा था. पुलिस के हत्थे चढ़े इन अपराधियों ने दर्जनों लूटकांड को अंजाम दिया है.