रोहतासःजिले के सासाराम सदर अस्पताल में मरीज के परिजनों ने कल हंगामा, तोड़फोड़ और स्वास्थ्य कर्मियों से बदसूलुकी की थी. जिसकी जांच करने आज एएसपी अरविंद प्रताप सिंह पहुंचे और उन्होंने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों से घटना की जानकारी ली. जिसके बाद हंगामा और दुर्व्यवहार करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जो कि मरीजों के परिजन हैं.
लापरवाही के आरोप में हंगामा
गौरतलब है कि कल सुबह सदर अस्पताल के कोविड आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और उपकरण को तोड़ दिया. डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट, अभद्र व्यवहार तथा धक्का-मुक्की भी की. जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी.