बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: अस्पताल में हंगामा और स्वास्थ्य कर्मियों से बदसूलुकी करने वाले दो गिरफ्तार - स्वास्थ्य कर्मियों से बदसूलुकी

रोहतास के सदर अस्पताल मेें हंगामा और स्वास्थ्य कर्मियों से बदसूलुकी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार युवक मरीजों के परिजन हैं.

पुलिस
पुलिस

By

Published : May 4, 2021, 5:52 PM IST

रोहतासःजिले के सासाराम सदर अस्पताल में मरीज के परिजनों ने कल हंगामा, तोड़फोड़ और स्वास्थ्य कर्मियों से बदसूलुकी की थी. जिसकी जांच करने आज एएसपी अरविंद प्रताप सिंह पहुंचे और उन्होंने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों से घटना की जानकारी ली. जिसके बाद हंगामा और दुर्व्यवहार करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जो कि मरीजों के परिजन हैं.

लापरवाही के आरोप में हंगामा
गौरतलब है कि कल सुबह सदर अस्पताल के कोविड आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और उपकरण को तोड़ दिया. डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट, अभद्र व्यवहार तथा धक्का-मुक्की भी की. जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी.

ये भी पढ़ें- नीतीश पर 'तेज' वार: 'जब गांव-टोला में फैल गया संक्रमण तब दिखावा कर रहे CM'

डॉक्टर केडी पूजन ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है. हर चिकित्सक चाहता है कि उसका मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. इसमें डॉक्टरों की कोई गलती नहीं है. चिकित्सकों के साथ मारपीट करना कानून अपराध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details