रोहतास:बिहार के रोहतास में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला के अनुसार नोखा थाना क्षेत्र में एक मंदबुद्धि लड़के से अप्राकृतिक यौनाचार (Dirty Act With Retarded Boy In Rohtas) किया गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने गांव से ही आरोपी को गिरफ्तार किया. जानकारी मिलने के बाद रोहतास एसपी विनीत कुमार ने संज्ञान लेते हुए घटना के जांच करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-Jamui News : वो दीवार फांदकर आया, KISS करके चला गया.. अब ढूंढ रही है पुलिस
मंदबुद्धि किशोर के साथ यौनाचार:शहर केनोखा इलाके के हथिनी ग्रामीण मंदबुद्धि लड़के को गांव के ही योगेंद्र चौधरी ने बहला-फुसलाकर गांव से बाहर लेकर चला गया. उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए परिजनों के लिखित आवेदन पर नोखा थाने में केस दर्ज किया और छापेमारी शुरू कर दी.
जांच टीम गठित कर कार्रवाई: मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि कांड में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष नोखा एवं अन्य पुलिसकर्मियों की विशेष टीम गठित की. इसी क्रम में पता चला कि कांड का आरोपी हथिनी गांव में ही छुपा है. थानाध्यक्ष नोखा एवं अन्य पुलिसकर्मियों को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जब गांव में छापेमारी की गई तब जाकर आरोपी योगेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया.
आरोपी ने स्वीकारी संलिप्तता:नोखा थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोर के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को अरेस्ट किया गया है. वहीं आरोपी ने अपनी संलिप्तता भी स्वीकारी है. इस मामले में पुलिस भी कार्यवाही कर रही है.
"आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष नोखा एवं अन्य पुलिसकर्मियों की विशेष टीम गठित की. इसी क्रम में पता चला कि कांड का आरोपी हथिनी गांव में ही छुपा है. तब जाकर गिरफ्तारी हो सकी".- विनीत कुमार, एसपी रोहतास