बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तिरंगे की ताकत: बोले बिहार लौटे तुषार- तिरंगा झंडा देख रूस-यूक्रेन की सेना ने दिया रास्ता - यूक्रेन मे फंसे छात्रों का तिरंगा बना सहारा

यूक्रेन मे फंसे (Students Stranded In Ukraine) भारतीय छात्रों की वतन वापसी में तिरंगा झंडा सहारा बना है. यूक्रेन से रोहतास लौटे छात्र तुषार राज ने बताया कि कैसे वो तिरंगे झंडे के सहारे अपने 240 साथियों के साथ उजहोरोद से हंगरी बॉर्डर पहुंचे और वहां से भारत आए. पढ़ें पूरी खबर...

भारतीय छात्रों की वतन वापसी
भारतीय छात्रों की वतन वापसी

By

Published : Mar 2, 2022, 2:16 PM IST

Updated : Mar 2, 2022, 2:49 PM IST

रोहतासः यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia War) लगातार जारी है. इस बीच 'ऑपरेशन गंगा' के तहत भारतीय छात्रों की लगातार देश वापसी कराई जा रही. यूक्रेन में फंसा मेडिकल छात्र तुषार राज भी भारत सरकार की मदद से बिहार में (Tushar Raj Of Rohtas Returned From Ukraine) अपने शहर डेहरी लौट आया है. छात्र के वापस लौटने की जानकारी के बाद डेहरी के एसडीएम समीर सौरभ भी उनसे मिलने छात्र के घर पहुंचे.


ये भी पढ़ेंःयूक्रेन से लौटी सहरसा की अताखा, बोली- हालात हैं बेहद खराब, भूख से तड़प रहे हैं छात्र

दरअसल, पिछले साल दिसंबर में डेहरी के रहने वाले तुषार राज यूक्रेन के उजहोरोद नेशनल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे. लेकिन यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण वहां बुरी तरह फंस गए. जिन्हें मंगलवार को भारतीय स्पेशल विमान से भारत लाया गया उसके बाद वो अपने घर डेहरी पहुंचे. वापस आने के बाद तुषार ने वहां के हालात की जानकारी दी. साथ ही बताया कि कैसे वो लोग भारत आने के लिए यूक्रेन के उजहोरोद से हंगरी बॉर्डर पहुंचे.

ये भी पढ़ें-Russia Ukraine War: तबाही के मंजर में फंसे छात्रों के घर जा रहे DM साहब, दिलाया वापसी का भरोसा

तुषार बताते हैं- 'जब हमलोग उजहोरोद नेशनल यूनिवर्सिटी से निकले तो बस के ऊपर तिरंगा झंडा लगा लिए और हाथ में तिरंगा झंडा लेकर हंगरी बॉर्डर तक पहुंचे. भारतीय झंडा देख कहीं भी रशियन और यूक्रेन की सेना ने हमें परेशान नहीं किया और हमे जाने दिया. रास्ते में कहीं भी खाने-पीने की समस्या नहीं हुई और आसानी से दिल्ली पहुंचे. दिल्ली से फिर पटना आए और बिहार सरकार की स्पेशल गाड़ी से अपने घर तक डेहरी पहुंचा'.

ये भी पढ़ें-Russia Ukraine War: यूक्रेन से घर लौटी 10 बेटियां, माता-पिता से लिपट कर बोलीं- भगवान ने बचा लिया

तुषार के घर आने के बाद उसका परिवार काफी सुकून में है. बता दें कि तुषार के पिता राजकपूर शर्मा सेवानिवृत्त आर्मी के जवान हैं, जो कारगिल के युद्ध में पाकिस्तान की गोली से घायल हो गए थे. तुषार ने अपने सकुशल घर वापसी के लिए भारत सरकार और बिहार सरकार को धन्यवाद दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यूक्रेन में तिरंगे झंडे के सहारे वह अपने 240 साथियों के साथ सकुशल भारत लौट आए.


बता दें कि रूस के साथ युद्ध के कारण यूक्रेन ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है. ऐसे में भारत अपने नागरिकों को भू -मार्ग से यूक्रेन के पड़ोसी देशों रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया लाकर वहां से विमान के जरिए स्वदेश ला रहा है. भारत सरकार यूक्रेन से छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के सभी प्रयास कर रही है. आधिकारिक अनुमान के अनुसार, यूक्रेन के विश्वविद्यालयों में करीब 18,000 भारतीय छात्र पढ़ रहे हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 2, 2022, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details