रोहतासः यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia War) लगातार जारी है. इस बीच 'ऑपरेशन गंगा' के तहत भारतीय छात्रों की लगातार देश वापसी कराई जा रही. यूक्रेन में फंसा मेडिकल छात्र तुषार राज भी भारत सरकार की मदद से बिहार में (Tushar Raj Of Rohtas Returned From Ukraine) अपने शहर डेहरी लौट आया है. छात्र के वापस लौटने की जानकारी के बाद डेहरी के एसडीएम समीर सौरभ भी उनसे मिलने छात्र के घर पहुंचे.
ये भी पढ़ेंःयूक्रेन से लौटी सहरसा की अताखा, बोली- हालात हैं बेहद खराब, भूख से तड़प रहे हैं छात्र
दरअसल, पिछले साल दिसंबर में डेहरी के रहने वाले तुषार राज यूक्रेन के उजहोरोद नेशनल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे. लेकिन यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण वहां बुरी तरह फंस गए. जिन्हें मंगलवार को भारतीय स्पेशल विमान से भारत लाया गया उसके बाद वो अपने घर डेहरी पहुंचे. वापस आने के बाद तुषार ने वहां के हालात की जानकारी दी. साथ ही बताया कि कैसे वो लोग भारत आने के लिए यूक्रेन के उजहोरोद से हंगरी बॉर्डर पहुंचे.
ये भी पढ़ें-Russia Ukraine War: तबाही के मंजर में फंसे छात्रों के घर जा रहे DM साहब, दिलाया वापसी का भरोसा
तुषार बताते हैं- 'जब हमलोग उजहोरोद नेशनल यूनिवर्सिटी से निकले तो बस के ऊपर तिरंगा झंडा लगा लिए और हाथ में तिरंगा झंडा लेकर हंगरी बॉर्डर तक पहुंचे. भारतीय झंडा देख कहीं भी रशियन और यूक्रेन की सेना ने हमें परेशान नहीं किया और हमे जाने दिया. रास्ते में कहीं भी खाने-पीने की समस्या नहीं हुई और आसानी से दिल्ली पहुंचे. दिल्ली से फिर पटना आए और बिहार सरकार की स्पेशल गाड़ी से अपने घर तक डेहरी पहुंचा'.