बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम: शिक्षकों की पहल, योगा के जरिए इम्युनिटी को मजबूत करने पर जोर - सासाराम खबर

सासाराम में केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक इन दिनों इम्युनिटी मजबूत करने में जुटे हुए हैं. विद्यालय बंद होने से शिक्षकों के पास काफी समय बच जाता है. वहीं शिक्षक इन समय का सदुपयोग करने के लिए योगा करने में जुटे हुए हैं.

central school teachers doing yoga
योगा करते शिक्षक

By

Published : Jul 18, 2020, 11:38 AM IST

सासाराम:इस कोरोना काल में विद्यालय में बच्चे भले ही न जा रहे हैं, लेकिन जरुरी काम निपटाने के लिए शिक्षकों को विद्यालय जाना पड़ रहा है. ऐसे में शिक्षकों के पास बहुत सारा समय शेष बच जाता है. वहीं इस बचे हुए समय का सदुपयोग करने के लिए शिक्षक व शिक्षिकाएं योगा करते हुए नजर आए.
शिक्षक समय का कर रहें सदुपयोग
केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी समय का बखूबी उपयोग कर रहे हैं. विद्यालय में प्रतिदिन सामूहिक रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शिक्षक और कर्मचारी योगा करते देखे जा रहे हैं.
इम्युनिटी पावर मजबूत करने में जुटे शिक्षक
केंद्रीय विद्यालय की टीचर शिल्पा कहती है जब से लॉकडाउन हुआ है, उसके बाद से विद्यालय में छात्र-छात्राएं नहीं आ रहे हैं. इससे शिक्षकों के पास काफी समय बच जाता है. वहीं इन समय का सदुपयोग योग करके किया जा रहा है, जिससे इम्युनिटी पावर को मजबूत किया जा सके.
प्राचार्य ने शुरू की पहल
विद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से यह व्यवस्था शुरू की गई है. हालांकि विद्यालय बंद होने से बच्चे नहीं आ रहे हैं, लेकिन शिक्षक और शिक्षिकाएं प्रतिदिन विद्यालय आकर विभिन्न कार्यों को निपटा रहे हैं. ऐसे में समय सदुपयोग करने के लिए योगा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details