बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में पेड़ से टकराई ट्रक, खलासी की मौत

बिहार के रोहतास सड़क हादसे में विक्रमगंज के बड़का गांव में अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. जिसमें ट्रक के खलासी की मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने ट्रक को सड़क किनारे देखकर पुलिस को सूचना दी. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में सड़क हादसा
रोहतास में सड़क हादसा

By

Published : Dec 2, 2022, 9:28 AM IST

Updated : Dec 2, 2022, 10:28 AM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में सड़क हादसा (Road Accident in Rohtas) हुआ है. बिक्रमगंज के बड़का गांव में अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. जिसमें ट्रक के खलासी की मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने ट्रक को सड़क किनारे देखकर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-नालंदा में ऑटो और स्कार्पियो में टक्कर, चार स्कूली छात्र घायल

ट्रक के खलासी की मौत: विक्रमगंज थाना क्षेत्र के बड़का गांव के पास अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने पेड़ से टक्कर मार दी. जिसके कारण खलासी प्रकाश कुमार घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक खलासी प्रकाश पिता (दीनबंधु साह) औरंगाबाद के ओबरा थाना के डिहरा ब्लॉक निवासी था. मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मानें तो सोन नदी से बालू लेकर ट्रक जा रहा था. उसी समय गांव के पास पहुंचते ही संतुलन बिगड़ा और वह सड़क किनारे एक बड़े से पेड़ से जाकर टकरा गई. जिसमें ट्रक को दबकर गिरने से खलासी प्रकाश की मौत हो गई.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पुलिस पहुंची ने किसी तरह ट्रक से प्रकाश के शव को बाहर निकाला. जिसके साथ ही परिजनों को भी सूचना दी गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें-भोजपुर में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक और मैजिक की टक्कर में चार लोग घायल


Last Updated : Dec 2, 2022, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details