बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसान के बेटे ने पढ़ाई के साथ खेती कर TOP-10 में बनाई जगह, UPSC क्रैक करने की है तमन्ना - ईटीवी न्यूज

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने मैट्रिक वर्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. टॉप टेन छात्रों में रोहतास के त्रिवेणी नारायण प्रिय भी शामिल हैं. उनके इस मुकाम से घर वालों के साथ-साथ गांव में खुशी की लहर है. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास के लाल त्रिवेणी नारायण प्रिय
रोहतास के लाल त्रिवेणी नारायण प्रिय

By

Published : Mar 31, 2022, 10:40 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 10:54 PM IST

रोहतास:बिहार में मैट्रिक का रिजल्ट जारी (Matric Result 2022) हो चुका है. रोहतास के लाल त्रिवेणी नारायण प्रिय (Triveni Narayan Priya Included in Top Ten Topper in Matric Exam) ने 478 अंक लाकर टॉप टेन में जगह बनाई है. साथ ही जिले सहित बिहार का नाम रोशन किया है. सबसे बड़ी बात ये है कि डेहरी के गंगोली के रहने वाले, उत्क्रमित एमएस गंगौली के छात्र त्रिवेणी नारायण प्रिय ने पढ़ाई के साथ-साथ खेती करते हुए, यह सफलता पाई है. त्रिवेणी नारायण प्रिय के पिता हनुमान महतो पेशे से किसान हैं. और मां गृहणी हैं. वो अपने 11 भाई बहनों में से पांचवें नंबर पर हैं.

ये भी पढ़ें-BSEB 10th Result: टॉप 10 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 5 छात्र

किसान का बेटा बना टॉपर:'मेरा बेटा बचपन से ही पढ़ने में अव्वल रहा है. जिसका नतीजा है कि वह मैट्रिक परीक्षा में पूरे बिहार में टॉप टेन में आया है. मेरा बेटा, मेरे साथ-साथ खेती में भी हाथ बंटाता है. और साथ में पढ़ाई भी करता है. उनकी दिली ख्वाहिश है कि बेटा आगे चलकर बड़ा अफसर बने और गांव सहित बिहार का नाम रोशन करे'- हनुमान महतो, टॉपर छात्र त्रिवेणी नारायण प्रिय के पिता

'लैपटॉप से पढ़ाई कर आज टॉप आया है':'11 लड़के-लड़कियों में त्रिवेणी नारायण पांचवें नंबर पर है. बाकी उनके बड़े बेटे जयपुर में कंपनी में कार्यरत हैं. वही दूसरा बेटा मुंबई में रेलवे में टेक्नीशियन है. साथ ही एक बेटा जितेंद्र कुमार इंजीनियर हैं. त्रिवेणी नारायण प्रिय की बहन ने बतौर गिफ्ट उसे लैपटॉप दिया था. उसी लैपटॉप से पढ़ाई कर आज वो टॉप आया है.' - धर्म शिला देवी, टॉपर छात्र त्रिवेणी नारायण प्रिय की मां

'यूपीएससी क्रैक करना चाहता हूं':'इस सफलता के पीछे उनके मां बाप और गुरुजन का आशीर्वाद है. साथ ही कड़ी मेहनत कर, इस मुकाम को पाया है. आगे चलकर यूपीएससी क्रैक करना चाहता हूं. गांव में ही कोचिंग और ऑनलाइन पढ़ाई कर, अपनी पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई में अगर पूरी तरह एकाग्रता हो तो निश्चित तौर पर आप सफल हो सकते हैं.'- टॉपर छात्र त्रिवेणी नारायण प्रिय

मैट्रिक वर्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी:आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वर्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. औरंगाबाद के दाउदनगर स्थित पटेल हाई स्कूल के छात्र रामायणी राय बिहार टॉपर बनीं हैं. उन्हें कुल 500 में 487 नंबर प्राप्त हुए हैं. रामायणी को 97 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं, नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका रजौली के प्रोजेक्ट स्कूल के सानिया कुमारी बिहार के सेकंड टॉपर बनी हैं. वहीं मधुबनी के रहने वाले विवेक कुमार ठाकुर भी सेकंड टॉपर बने हैं.

जमुई के 5 छात्रों ने टॉप टेन में बनाई जगह: वहीं, एक बार फिर जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय (Simultala Residential School) के 5 छात्रों ने टॉप टेन में अपना स्थान काबिज करने में सफलता पायी है. वहीं रोहतास के उत्क्रमित एमएस गंगौली के छात्र त्रिवेणी नारायण प्रिय ने भी टॉप टेन की सूची में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-मैट्रिक के रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, देखें टॉप करने वाले परीक्षार्थियों की लिस्ट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 31, 2022, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details