बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: बालू माफिया के खिलाफ प्रशासन सख्त, देर रात तक चला सघन चेकिंग अभियान - एनएच 2

माफियाओं की ओर से बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है. आए दिन टोल प्लाजा पर सैकड़ों की संख्या में बालू से लदे ओवरलोडेड ट्रक गुजरते हैं.

illegal sand mining in rohtas
रोहतास में बालू माफिया

By

Published : Feb 11, 2020, 10:20 AM IST

रोहतास: सासाराम में जिला प्रशासन ने बीती रात एनएच 2 के महारानियां गांव के पास बालू माफियाओं के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया. जहां दर्जन भर से अधिक बालू लदे ट्रक को जब्त किया गया. सात ही 14 मोटरसाइकिल और 2 कारों को पकड़ा गया, जिनसे भारी जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

बालू माफियाओं के बीच मचा हड़कंप
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी जियाउल्लाह के अलावा सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता मौजूद रहे. जहां छापेमारी के दौरान बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है. वहीं, एनएच 2 पर कई जगह पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. साथ ही अधिकारियों को तैनात किया गया है ताकि प्रशासन बालू माफियाओं पर नकेल कस सके.

देखें रिपोर्ट

धड़ल्ले से चल रहा बालू का अवैध कारोबार
गौरतलब है कि जिले में माफियाओं की ओर से बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है. आए दिन टोल प्लाजा पर सैकड़ों की संख्या में बालू से लदे ओवरलोडेड ट्रक गुजरते हैं. साथ ही इससे सरकार को प्रतिदिन करोड़ों रुपए के राजस्व का भी नुकसान होता है. ऐसे में प्रशासन पर सवालिया निशान उठने लगे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details