रोहतास: बिहार के कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने से शहर से लेकर रेल सेवा तक पानी पानी हो गया है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिले में सासाराम से पटना के बीच चलने वाली कई ट्रेनों को सुरक्षा के लिहाज से रद्द कर दिया गया है.
रोहतास: बारिश ने रेलवे की रफ्तार पर भी लगाया ब्रेक, कई ट्रेनें हुई रद्द - rohtas news
बारिश की वजह से पूरा रेलवे ट्रैक जलमग्न हो गया है. सासाराम-आरा रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनें पटना जाती हैं. लेकिन बीते दिनों शहर में हुई दो रेल दुर्घटनाओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है.
रेलवे ट्रैक पर जलजमाव
बारिश की वजह से पूरा रेलवे ट्रैक जलमग्न हो गया है. सासाराम आरा रेल खंड पर चलने वाली कई ट्रेनें पटना जाती हैं. लेकिन बीते दिनों शहर में हुई दो रेल दुर्घटनाओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है. इसका असर आम यात्रियों पर भी देखने को मिला. पटना जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल रेलवे ट्रैक को ठीक किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द यहां ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा सके.
2 दिनों के अंदर शुरू होगा ट्रेनों का परिचालन
स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि जल्दी सासाराम से रद्द की गई ट्रेनों को चालू किया जाएगा. इसके लिए रेलवे के इंजीनियर लगातार काम कर रहे हैं. उम्मीद है कि अगले 2 दिनों के अंदर ही ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.