रोहतास: बिहार में लगातार महिला जवानों का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल( Bihar Special Armed Police Force) यानी BMP-2 में महिलाएं विशेष भूमिका निभा रही हैं. दअरसल डेहरी ऑन सोन के BMP-2 ( Training Of Women in BMP 2 Dehri On Sone) के मैदान में इन दिनों 927 महिला जवान कड़ी ट्रेनिंग ले रही हैं. यह महिला जवान 8 से 9 महीने का प्रशिक्षण प्राप्त कर राज्य के अलग-अलग इलाकों में विधि व्यवस्था एवं तमाम तरह के पुलिस कार्य में लगाई जाएंगी.
पढ़ें- अब दुश्मनों का काल बनेंगी बिहार की 'लेडी कमांडो', जानिए इनकी खासियत
महिला जवानों को कड़ी ट्रेनिंग:सबसे बड़ी बात है कि ये महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं और इनका कठिन प्रशिक्षण इन्हें इसके लिए तैयार भी कर रहा है. इन महिला जवानों का अनुशासन देखते ही बनता है. बता दें कि बिहार के अलग-अलग जिलों के अलग-अलग गांव से यह लड़कियां प्रशिक्षण ले रही हैं. इसके अलावे अलग-अलग सशस्त्र पुलिस वाहिनी से भी यहां प्रशिक्षण लेने के लिए लड़कियां आई हैं.
आधुनिक हथियारों से लेकर अनुशासन तक का प्रशिक्षण: हवाई अड्डे की सुरक्षा हो या फिर औद्योगिक इकाई का सब में यह पारंगत होती जा रही हैं. वहीं आधुनिक हथियार चलाने से लेकर तमाम तरह के गतिविधियों के लिए यह महिला जवान अपने आप को तैयार कर रही हैं. बीएमबी-2 की कमांडेंट स्वप्न्ना मेश्राम के देखरेख में इनकी ट्रेनिंग चल रही है. एक तारतम्यता और अनुशासन के साथ जब ये मैदान में प्रदर्शन करती हैं, तो लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं.