बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: कृषि विज्ञान केंद्र में RAWE विद्यार्थियों को दिया गया प्रशिक्षण - Rural Agriculture Work Experience

कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज में रावे विद्यार्थियों को कृषि संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में भाग लेने पहुंचे विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों को मशरूम के बैग, मशरूम के सीड और मिट्टी जांच की बारिकियां सिखाई गई.

रोहतास में रावे विद्यार्थियों को दिया गया प्रशिक्षण
रोहतास में रावे विद्यार्थियों को दिया गया प्रशिक्षण

By

Published : Jan 21, 2021, 2:10 PM IST

रोहतास:कृषि विज्ञान केंद्रबिक्रमगंज में रावे(रूरल एग्रीकल्चर वर्क एक्सपीरियंस) विद्यार्थियों को कृषि संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में भाग लेने पहुंचे विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों को मशरूम के बैग, मशरूम के सीड और मिट्टी जांच की बारिकियां सिखाई गई.

यह भी पढ़ें: जिसे उंगली पकड़कर चलना सिखाया, 19 साल बाद वही हाथ पकड़कर घर लाया

किसानों के लिए पूर्व से आयोजित तीन दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण के दौरान रावे के छात्र-छात्राओं ने किसानों के साथ मिलकर मशरूम के बैग को तैयार करने का काम किया. साथ ही सभी छात्र और छात्राओं ने प्रशिक्षण में आए किसानों से फीडबैक और दैनिक डायरी पर चर्चा की.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2021: यहां का बना तिरंगा बिहार के साथ अन्य राज्यों में भी लहराएगा

इस प्रशिक्षण शिविर में सभी छात्र-छात्राओं को मृदा जांच कैसे करें इसे लेकर बारिकियां सिखाई गई. इस अवसर परकृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक और प्रधान आरके जलज ने कहा कि रावे स्टूडेंट के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को चलाया गया. वहीं, कृषि वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार ने नर्सरी में पौधा कैसे तैयार करें और मशरूम के बैग बनाने की बारिकियां समझायी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details