सासाराम:बिहार के रोहतास में 18 घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य (After 18 Hours Train Scheduled On Time In Rohtas) हो गया है. जिले के डीडीयू गया रेलखंड (DDU Gaya Railway Line) के कुम्हउ स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटना में करीब 25 डिब्बे पटरी से उतर गये. जिसके बाद इस रेलखंड के तीनों लाइन अप और डाउन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया था. बताया जाता है कि आज रात 01:04 बजे पहली यात्री ट्रेन भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन दोबारा शुरू हो गया है.
इसे भी पढ़ेंः बगहा: इंसुलेटर समेत तार टूटने से घण्टों बाधित हुई रेल सेवा, घंटों परिचालन रहा ठप्प
ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू: दरअसल, डीडीयू गया रेलखंड के कुम्हउ स्टेशन पर बांकुड़ा में मालगाड़ी का परिचालन अप लाइन पर किया गया था. इसके साथ ही रिवर्सेबूल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी गई फिर रेलखंड के डाउन लाइन पर परिचालन सुनिश्चित करने के लिए लगातार डीआरएम, सीनियर डीएसटीई और मंडल स्तर के प्रमुख पदाधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर काम करवाने में लगातार जुटे हैं ताकि इस रेलवे लाइन पर भी ट्रेनों के आवागमन को सुचारु रुप से शुरु कर दिया जाए. बताया जाता है कि डीआरएम राजेश कुमार पांडेय (DRM Rajesh Kumar Pandey) के नेतृत्व में सैकड़ो रेलवे कर्मी काम में जुटे हैं.