रोहतास: प्रदेश में तेज रफ्तार वाहनों का कहर जारी है. आए दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है. ताजा मामला सासाराम के दरी गांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत खैरा गांव के पास का है. जहां गुप्ताधाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के ऑटो को ट्रैक्टर ने मार दी. जिसमें कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए.
गुप्ता धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु हुए सड़क हादसे का शिकार, 3 घायल
रोहतास में गुप्ताधाम से दर्शन कर के घर लौट रहे श्रद्धालु के खड़ी ऑटो में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. जिसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
ट्रैक्टर ने खड़ी ऑटो में मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु झारखंड के पलामू जिले के रहने वाले हैं. सभी श्रद्धालु गुप्ताधाम दर्शन करने गए थे. दर्शन कर के ऑटो से लौटने के दौरान खैरा गांव के पास एक ट्रैक्टर ने खड़ी ऑटो में टक्कर मार दी. जिसमें कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीण ने बताया कि घटना होने के कई घंटे बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. जिसके बाद ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सभी घायलों के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है. वहीं, पुलिस घटना के काफी देर बाद घटनास्थल पर पहुंची. जहां पुलिस ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.