बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार : पुलवामा हमले के बाद कोई नहीं खरीद रहा किसानों का टमाटर, खेत में सड़ रही फसल - किसान

किसान ने बताया कि टमाटर पक कर तैयार हैं, लेकिन व्यापारी खरीदने को तैयार नहीं है. खेतों में ही सड़ रहे टमाटर को जानवर खा रहे हैं.

किसान

By

Published : Feb 25, 2019, 6:18 PM IST

रोहतास: पुलवामा आतंकी हमले के बादभारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. हमले के बाद पाकिस्तान भेजीजाने वाली खाद्य सामग्री पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी गई है. इसके बाद से आयात निर्यात पर भी फर्क पड़ा है. इसका खामियाजा देश के किसानों को भी भुगतना पड़ रहा है.

खेतों में सड़ रहे टमाटर

पाकिस्तान में खाद्य पदार्थ समेत कई चीजें महंगी हो गई हैं,लेकिन इन सब के बावजूद देश में उपज होने वाली चीजों की भी डिमांड कम हो गई.लिहाजा रोहतास जिलेकेकिसान टमाटर की खेती करते हैं. उनपर भी इसका बड़ा प्रभाव पड़ा है.निर्यात न होने के कारण टमाटर के डिमांड खत्म हो गई हैं.एक किसान के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में टमाटर का भाव औंधे मुंह गिर गए हैं.अब टमाटर को कोई पूछ नहीं रहा है.

किसान

किसानों के टमाटर खेतों में ही सड़ रहे हैं.एक किसान ने बताया कि6 बीघा में टमाटर की खेती की थी, लेकिन अब टमाटर पक गए हैं और खेत में ही सड़ रहे हैं.वहीं, एक औरकिसान ने बताया कि टमाटर पक कर तैयार हैं, लेकिन व्यापारी खरीदने को तैयार नहीं है.खेतों में ही सड़ रहे टमाटर कोजानवर खा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details