रोहतास: जिले के सासाराम में बालू माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी और बिहार की सीमा के पास बने टोल प्लाजा के पास ओवरलोडेड बालू वाहनों के कारण लंबा जाम लग जाता है. जिस वजह से दूसरे प्रदेश के वाहन चालकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रह है.
'टोल प्लाजा पर लग रहा कई दिनों तक जाम'
टोल प्लाजा मैनेजर विमल कुमार का कहना है कि NH-2 के पास यूपी और बिहार सीमा के पास कर्मनाशा नदी पर बना पुल ओवरलोडेड वाहन की वजह से टूट गया था. जिस वजह से यूपी- बिहार संपर्क बाधित हो गया. जिसके जिला प्रशासन ने डायवर्सन बनाकर सड़क को चालू करवाया था. इस मामले में एनएचआई ने कैमूर और रोहतास के डीएम को पत्र भी लिखा था. लेकिन जिला प्रशासन ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया.