बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर पहाड़ी में शिकार की तलाश में दिखा टाइगर, आस-पास के इलाकों में दहशत

बीती रात टाइगर को रोहतास के महादेव खोह आश्रम (Rohtas Mahadev Khoh Ashram) में शिकार की तलाश में देखा गया. जिसका तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया. बीती रात से ही सोशल मीडिया पर टाइगर के छलांग लगाते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद से आश्रम के आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल है. इस पूरे मामले को लेकर फॉरेस्ट विभाग की टीम जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Rohtas Mahadev Khoh Ashram
Tiger video viral in Rohtas

By

Published : Apr 5, 2022, 8:46 AM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास जिले के महादेव खोह में जंगल के पास टाइगर को देखा गया. स्थानीय लोगों को इस बात विश्वास ही नहीं हो रहा था कि यहां टाइगर है. लेकिन जब सोशल मीडिया पर टाइगर का छलांग लगाते हुए का वीडियो वायरल (Tiger video viral in Rohtas) हुआ तो लोग सतर्क हो गए. बाघ की खबर से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, फॉरेस्ट विभाग की टीम वायरल वीडियो की जांच करने में जुट गई है.

यह भी पढ़ें -VTR में जब रात के अंधेरे में सड़क पर टहलने निकला बंगाल टाइगर, फिर देखें क्या हुआ

कुत्तों का पिछा करते दिखा बाघ:दअरसल, कैमूर पहाड़ी स्थित महादेव खो में जंगल के पास रात में अंधेरे में एक टाइगर को शिकार की तलाश में देखा गया. छलांग लगाते चमकती आंखों वाले टाइगर की तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. वायरल हो रही वीडियो को देखकर कोई टाइगर तो कोई लकड़बग्घा या फिर कोई चीता बता रहा है. फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज में देख सकते है कि दो कुत्तों का पीछा करते हुए बाघ आता है. इस दौरान आश्रम में एक युवक बाघ को आता देख दरवाजा बंद कर लेता है. वहीं, कुत्ते का पीछा कर रहा बाघ लौट जाता है.

बाघ का वीडियो वायरल होने से इलाके में दहशत: बता दें कि कैमूर के जंगलों में धीरे-धीरे बाग की संख्या बढ़ रही है. जिसकी तस्वीर पहले भी कई बार देखी जा चुकी हैं. महादेव खोह आश्रम में घूमते हुए दिखे गए बाघ का वीडियो वायरल होने के बाद से आश्रम समेत आसपास के इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. स्थानीय लोग बताते हैं कि इलाके में खासकर गर्मियों में पानी की किल्लत होने के कारण जंगल के जानवर कुंड के पास भटक कर आते हैं और अक्सर यहां ये जानवार देखे जाते हैं. लेकिन आश्रम के पास टाइगर को देखे जाने की खबर पर विश्वास ही नहीं हो रहा था. जब वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ तो आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. टाइगर की खबर से अब लोग सतर्क हो गए हैं. हालांकि, वायरल वीडियो की फॉरेस्ट विभाग की टीम जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें -कैमूर में जल्द दहाड़ेंगे MP और UP के टाइगर्स, जिले का क्लाइमेट है पड़ोसी राज्यों के बाघों के अनुकूल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details