रोहतास:बिहार के रोहतास जिले के महादेव खोह में जंगल के पास टाइगर को देखा गया. स्थानीय लोगों को इस बात विश्वास ही नहीं हो रहा था कि यहां टाइगर है. लेकिन जब सोशल मीडिया पर टाइगर का छलांग लगाते हुए का वीडियो वायरल (Tiger video viral in Rohtas) हुआ तो लोग सतर्क हो गए. बाघ की खबर से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, फॉरेस्ट विभाग की टीम वायरल वीडियो की जांच करने में जुट गई है.
यह भी पढ़ें -VTR में जब रात के अंधेरे में सड़क पर टहलने निकला बंगाल टाइगर, फिर देखें क्या हुआ
कुत्तों का पिछा करते दिखा बाघ:दअरसल, कैमूर पहाड़ी स्थित महादेव खो में जंगल के पास रात में अंधेरे में एक टाइगर को शिकार की तलाश में देखा गया. छलांग लगाते चमकती आंखों वाले टाइगर की तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. वायरल हो रही वीडियो को देखकर कोई टाइगर तो कोई लकड़बग्घा या फिर कोई चीता बता रहा है. फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज में देख सकते है कि दो कुत्तों का पीछा करते हुए बाघ आता है. इस दौरान आश्रम में एक युवक बाघ को आता देख दरवाजा बंद कर लेता है. वहीं, कुत्ते का पीछा कर रहा बाघ लौट जाता है.