बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: 10 लीटर शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - case of Dhamna village of Bhojpur

भोजपुर में पुलिस शराब को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.

शराब तस्कर
शराब तस्कर

By

Published : May 29, 2020, 3:53 PM IST

भोजपुर: जिले के तरारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धमना गांव से दस लीटर शराब के साथ तीन शराब तस्करों गिरफ्तार किया. साथ ही वहां से शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया. इस छापेमारी से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है.

तरारी थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार के अनुसार गुप्ता सूचना के आधार पर धमना गांव के श्रीनिवास राम के दलान में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को वहां अवैध चल रहे शराब की भठ्ठी मिली. पुलिस ने इस कारोबार में शामिल तीन लोग निवास राम, चन्दन कुमार और बहादूर राम को गिरफ्तार किया है. वहां से 15 लीटर के गैस सिलेंडर चूल्हा सहित कई शराब निर्माण के उपकरण भी बरामद किया गया.

तीनों भेजे गए जेल
थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि बिहार सरकार शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस लॉकडाउन के दौरान लगातार शराब को लेकर छापेमारी कर रही है. साथ ही सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details