रोहतास: जिले के दवाथ में पुलिस प्रशासन की टीम ने मुख्य बाजार में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर तीन दुकानों को सील कर दिया गया है. साथ ही उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.
रोहतास: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 3 दुकानें सील, प्रशासन हुआ सख्त - लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन
विक्रेताओं को निर्देश देने के बावजूद ये दुकानें खोलकर व्यापार कर रहे हैं. लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर तीन दुकानें सील कर दी गई हैं.
प्रशासनिक सख्ती के बावजूद लापरवाह दुकानदार
कोरोना महामारी के चलते प्रखंड में लॉकडाउन लागू है. प्रशासन ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के संबंध में प्रखंड के व्यापारियों को सख्त निर्देश दिए थे. लेकिन विक्रेताओं को निर्देश देने के बावजूद ये दुकानें खोलकर व्यापार कर रहे हैं. चेकिंग के दौरान प्रशासन ने दावथ बाजार में तीन दुकानेंं खुली पाई. शाम को जब प्रशासन के अधिकारियों ने भ्रमण किया तो तीनों को सील कर दिया गया.
लोगों से घरों में रहने की अपील
थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि दावथ बाजार में दो किराना दुकान और एक अनाज गल्ले की दुकान शाम सात बजे तक खुली रहने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर तीनों दुकानों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई और इनपर ताला लगा दिया गया. थानाध्यक्ष ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.