रोहतास:जिले के काराकाट थाना क्षेत्र में बहुआरा गांव के पास स्कार्पियो के धक्के से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक छात्रा की हालात काफी नाजुक बतायी जा रही है. तीन घायलों में एक छात्रा, एक छात्र और एक वृद्ध शामिल है. वहीं, वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
रोहतास: स्कॉर्पियो सवार ने 3 लोगों को मारी टक्कर, छात्रा की हालत गंभीर - गरुरा गांव
काराकाट थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित वाहन ने तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों ने घंटों किया सड़क जाम
बताया गया कि डेहरी से बिक्रमगंज की तरफ तेज रफ्तार से जा रही स्कोर्पियो ने साइकिल से कोचिंग जा रही छात्रा को तेज टक्कर मारी दी. जिससे छात्रा सड़क के किनारे गिर गई. इसके बाद भागने के क्रम में वाहन चालक ने सड़क किनारे स्कूल बस के इंतजार में खड़ी छात्रा और एक बुजुर्ग को धक्का मारकर फरार हो गया. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने घंटों सड़क जामकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
'स्पीड ब्रेकर बनाने को लेकर दिया था आश्वासन'
ग्रामीणों का कहना था कि बीडीओ, सीओ, एसडीएम और डीएसपी ने इसके पूर्व में स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए आश्वासन दिया था. लेकिन आजतक ब्रेकर नहीं बनाया गया. जिसके वजह से यहां कई बार सड़क दुर्घटना हो चुकी है. दुर्घटना होने के बाद ग्रामीण सड़क पर गड्ढा बनाकर ब्रेकर बनाने लगे. हालांकि पुलिस ने लोगों को सड़क की खुदाई करने से रोका. लेकिन लोग नहीं माने.