बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: सदर अस्पताल को मिले 3 नए कोविड एम्बुलेंस, बोले CS-कोरोना को लेकर विभाग तत्पर - सदर अस्पताल रोहतास

जिला स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि रोजाना 25 सौ से ज्यादा करोना टेस्ट किए जा रहे हैं. वहीं, पिछले 3 दिनों में जिले में कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हो चुकी है.

covid ambulances
covid ambulances

By

Published : Sep 1, 2020, 11:05 AM IST

रोहतासः जिले मेंकोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आए दिन इजाफा हो रहा है. जिससे जिला प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है. ऐसे में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस की संख्या को बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है.

बढ़ाई गई कोविड एंबुलेंस की संख्या
दरअसल पूरे जिले में मात्र 3 कोविड एंबुलेंस की सुविधा थी. अब तीन अन्य वाहनों को एंबुलेंस की सुविधा के साथ डेडीकेटेड एंबुलेंस में बदला गया है. इन एंबुलेंस को रोहतास जिले के अलग-अलग क्षेत्रों तिलौथू और कोचस के अलावे सासाराम में भी रखा गया है. ताकि कोविड सेंटर तक मरीजों को लाया जा सके.

कोविड मरीजो के लिए एम्बुलेंस

ये भी पढ़ेंःबिहार में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1.36 लाख, रिकवरी रेट 87.70 फीसदी

'मरीजों को सुविधा देने के लिए कृतसंकल्प'
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोविड के मरीजों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति कृतसंकल्प है. इसी के तहत विभाग ने यह कदम उठाया है.

बता दें कि जिले में अब तक कोरोना से मरीजों की मौत की संख्या बढ़कर 36 हो गई है. वहीं, पूरे राज्य में कोरोना से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या में रोहतास चौथे नंबर पर आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details