रोहतासः जिले मेंकोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आए दिन इजाफा हो रहा है. जिससे जिला प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है. ऐसे में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस की संख्या को बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है.
बढ़ाई गई कोविड एंबुलेंस की संख्या
दरअसल पूरे जिले में मात्र 3 कोविड एंबुलेंस की सुविधा थी. अब तीन अन्य वाहनों को एंबुलेंस की सुविधा के साथ डेडीकेटेड एंबुलेंस में बदला गया है. इन एंबुलेंस को रोहतास जिले के अलग-अलग क्षेत्रों तिलौथू और कोचस के अलावे सासाराम में भी रखा गया है. ताकि कोविड सेंटर तक मरीजों को लाया जा सके.