बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नी की कलंक कथा: प्यार का खुमार चढ़ा तो प्रेमी के साथ मिलकर पति को 'निपटाया' - रोहतास एसपी आशीष भारती

रोहतास में एक पत्नी ने प्यार के बीच रोड़ा बने रहे अपने पति की हत्या कर दी. हत्या को अंजाम पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा (Murder Case Exposed In Rohtas) करते हुए आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास में पत्नी ने की पति की हत्या
रोहतास में पत्नी ने की पति की हत्या

By

Published : Oct 22, 2022, 7:53 PM IST

रोहतास:शादीशुदा जिंदगी में जब किसी तीसरे की इंट्री होती है तो पति-पत्नी के संबंधों में जहर घुल जाता है. ऐसा ही एक मामला रोहतास जिले में सामने आया है. जहां एक पत्नी पर प्यार का खुमार इस कदर चढ़ा कि वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर (Wife Killed Husband In Rohtas) दी. दरअसल, पति प्यार के बीच दीवार बन रहा था. पत्नी को यह बर्दाश्त नहीं हुआ. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. ये मामला बीते 18 अक्टूबर को चेनारी स्टेट हाईवे पर मिले एक अज्ञात शख्स का शव से जुड़ा है. जांच में मामला हत्या का निकला.

यह भी पढ़ें:कैमूर में चाकू से गोदकर युवक की हत्या मामले का खुलासा, अवैध संबंध में हुआ था मर्डर.. 5 गिरफ्तार

चेनारी स्टेट हाइवे पर मिला था अज्ञात शव:जानकारी के मुताबिक बीते 18 अक्टूबर की रात चेनारी स्टेट हाइवे पर एक शख्स का शव बरामद हुआ था. शव की पहचान नरैना चेनारी निवासी अमन कुमार के रूप में हुई. उस वक्त पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ गला दबाकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया. मुकदमा मृतक के पिता के लिखित शिकायत के आधार पर किया गया. इसके बाद पुलिस मे मामले की जांच शुरू की. जांच के क्रम में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए.

"जांच के क्रम में पता चला कि मृतक की पत्नी का कमलेश नाम के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कमलेश से पूछताछ की गयी तो बताया कि अमन कुमार सिंह की हत्या उसकी पत्नी के साथ मिलकर किया है. इस हत्या में कमलेश के अन्य सहयोगियों ने भी साथ दिया. पूछताछ के क्रम में पता चला कि अमन को नींद की गोली खिलाने के बाद गला दबाकर हत्या की गयी है"- आशीष भारती, रोहतास एसपी

पत्नी का चार महीने से चल रहा था प्रेम प्रसंग:रोहतास एसपी आशीष भारती के मुताबिक मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गयी थी. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि भोजपुर जिला के तरारी निवासी कमलेश कुमार का मृतक की पत्नी पूनम कुमारी से पिछले चार महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. लेकिन पति दोनों के रास्ते में रोड़ा बन रहा था. ऐसे में कमलेश कुमार और मृतक की पत्नी पूनम कुमारी ने पति को रास्ते से हटाने का खौफनाक साजिश रच डाली.


पति को करवा चौथ के बहाने घर बुलाया: योजना के अनुसार मृतक की पत्नी पूनम कुमारी ने करवा चौथ पूजा के बहाने अपने पति को हरियाणा से बुला ली और फिर खाने में नींद की गोली मिला भोजन करा दिया. इसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया और गहरे नींद में सो रहे पति की गला दबाकर मौत के नींद सुला दिया. इसके बाद साक्ष्य को छुपाने के मकसद से शव को चेनारी के स्टेट हाईवे किनारे फेंक दिया गया, ताकि किसी को शक ना हो.

एसपी ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी पूनम कुमारी, उसके प्रेमी कमलेश कुमार सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार एक आरोपी में एक नाबालिग भी शामिल है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले का खुलासा मोबाइल फोन के जरिए हुआ है. मामले में स्पीडी ट्रायल करके जरिए जल्दी ही सभी दोषियों को सजा दिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details