सासाराम: बिहार के रोहतास में भीषण सड़क हादसा(Road Accident in Rohtas) हुआ है. दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर दहाऊर गांव के पास खड़े ट्रक और कार में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. बताया जाता है कि आर्टिका कार में सवार सहित 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल (Sasaram Sadar Hospital) लाया है.
ये भी पढ़ें: सुपौल में हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, महिला की मौत.. 3 जख्मी
रोहतास में भीषण सड़क हादसा: बताया जाता है कि डेहरी की तरफ से आ रही कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई है. स्थानीय लोगों की सूचना पर किसी तरह से जेसीबी मशीन लगाकर मृतकों को गाड़ी से निकाला गया. पुलिस तीनों मृतकों की पहचान की कोशिश की कर रही है. वहीं इस हादसे के बाद एनएच पर थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति हो गई. बाद में एनएचएआई की टीम भी मौके पर पहुंची. उसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया.