बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रफ्तार का कहर: बक्सर के तीन युवकों की रोहतास में मौत - रोहतास में सड़क हादसे में तीन की मौत

बिहार के रोहतास जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 (NH-30) पर गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी. सभी मृतक बक्सर के निवासी थे.

रोहतास में तीन लोगों की मौत
रोहतास में तीन लोगों की मौत

By

Published : Jul 15, 2021, 12:03 PM IST

रोहतास : बिहार के रोहतास जिले में एक बार फिर रफ्तार का (Road Acccident In Rohtas) कहर देखने को मिला. गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजन दौड़ते भागते घटना स्थल पर पहुंचे, तब तक तीनों दम तोड़ चुके थे. मौके पर पहुंची रोहतास पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें :जमीन के लिए रोहतास में ट्रिपल मर्डर: पिता और 2 बेटों को तलवार से काट डाला

घटना दावथ इलाके के मालियाबाग चौक के पास की है. जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा दिया. जिससे घटनास्थल पर तीन की मौत हो गई. मृतकों की पहचान विकास यादव, सोनू गोंड और प्रिंस कुमार बक्सर जिला के सिकरौर थाना के बसाओ कला गांव के निवासी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार : किन्नर को पत्नी बनाकर घर लाया बेटा, देखते ही बेहोश हुई मां

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने तीनों की जानकारी लेकर परिजनों को सूचना दी है. परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: Rohtas News: बंजारों की बस्ती से 'मासूम' की चोरी, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details