रोहतासः बिहार के रोहतास में लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार गया है. मामला जिले के डेहरी थाना क्षेत्र का है. जहां दो माह पूर्व एक युवती का अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में पुलिस ने फरार तीन आरोपी को भोजपुर के गड़हनी से गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ के बाद न्यायालय के निर्देश पर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःBihar Crime : 'मेरा दुष्कर्म करना चाहता था, इसलिए मार डाला'.. ससुर की हत्या कर थाने पहुंची महिला
जान से मारने की दी थी धमकीः इस कार्रवाई के बारे में रोहतास एसपी विनीत कुमार ने जानकारी दी. बताया कि आरोपी लाला कुमार भोजपुर जिले के गड़हनी निवासी विनोद श्रीवास्तव का पुत्र है. वह अपनी एक रिश्तेदार के घर आता जाता था. इसी दौरान रिश्तेदार के पड़ोस में रहने वाली एक युवती का मोबाइल नंबर लेकर उससे बात कर अपने प्रेम जाल में फंसाने लगा. युवती के विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी देता रहा.
दवा खिलाकर करता रहा दुष्कर्मः 22 नवंबर 2022 कि शाम जब युवती अपने घर से बाजार के लिए निकली तो कार सवार लाला कुमार व उसके अन्य सहयोगियों ने युवती का अपहरण कर उसे मध्यप्रदेश ले गए. एक माह तक उसे दवा खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. किसी तरह पीड़िता भागकर 9 जनवरी 2023 को डेहरी थाना पहुंची और थाने में दिए लिखित बयान में उसने कहा कि 22 नवंबर 2022 को जब वह अपने घर से निकली थी तो रास्ते में कार रोककर लाला कुमार ने उसे गाड़ी में खींच कर बैठा लिया.
तीन आरोपी को किया गया गिरफ्तारः कार में बैठे उसके दोस्त शिवम कुमार, गोविंदा कुमार व दीपू लाल ने उसका मुंह बांध दिया और गाड़ी में बैठा कर उसे मध्यप्रदेश ले गया. जहां उसे करीब डेढ़ माह तक रखा. जब उसे ट्रेन से लेकर वह अपने गांव आने वाला था तो इसी समय युवती भाग कर अपने घर आ गई थी. इस मामले में दर्ज प्राथमिकी और युवती के दर्ज बयान के आधार पर नगर थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात भोजपुर जिले के गड़हनी पहुंचकर लाला कुमार के घर पर छापेमारी की, जहां से पुलिस ने लाला कुमार व शिवम कुमार को गिरफ्तार कर डेहरी नगर थाना ले आई.
सोशल मीडिया पर डाली तस्वीरः निलेश श्रीवास्तव जिला नसीगपुर मध्य प्रदेश ,शिवम कुमार, लाला श्रीवास्तव चरपोखरी भोजपुर का रहने वाला है. युवती के परिजनों का कहना था कि जब लाला के चंगुल से युवती भाग गई तो लाला ने युवती को बदनाम करने के लिए उसका अलग-अलग फोटो सोशल मीडिया पर डालता रहा. पुलिस तीनों आरोपी से पूछताछ कर कर जेल भेज दिया. युवकी की शिकायत के आधार पर जांच कर रही है.
"एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि 22 नवंबर 2022 को उसका अपहरण कर लिया गया था. इस दौरान मध्यप्रदेश ले जाकर दवा खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. युवती की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई. इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है."-विनीत कुमार, एसपी, रोहतास