रोहतासःकोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई. जिससे स्कूली बच्चों का पठन-पाठन पूरी तरह ठप हो गया. ऐसे में 9वीं और 10वीं के बच्चों का सिलेबस पूरा कराना चुनौती बनता जा रहा था.
टेस्ट देने की भी सुविधा
सरकार ने दूरदर्शन के माध्यम से 9वीं और 10वीं की पढ़ाई शुरू करवाई. अब निजी स्कूल भी अपने छात्रों को ऑनलाइन पढाई करवा रहा है. जिससे बच्चों का सिलेबल कवर होना शुरू हुआ है. बच्चे यहां पढ़ाई के साथ-साथ टेस्ट भी दे सकते हैं.
हजारों बच्चे घर बैठे कर रहे पढ़ाई
बता दें कि जिले के 137 उच्च विद्यालय में 9वीं और 10वीं के 26 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ रहे हैं. वहीं, निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 7वीं से 10वीं तक के लगभग 50 हजार विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई का लाभ उठा रहे हैं.
बच्चे घर पर कर रहे ऑनलाइन पढ़ाई कोर्स हो रहा पूरा
एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली 7वीं की छात्रा स्नेहा सिंह गुनगुन ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई से कोर्स पूरा हो रहा है. उन्हें लग ही नहीं रहा है कि वे स्कूल से दूर हैं. उन्होंने बताया कि डाउट होने पर टीचर्स को फोन कर पूछ भी लेती हूं.