बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: 'जल जीवन हरियाली' योजना के तहत 30 लाख पौधा लगाने का रखा गया लक्ष्य

'जल जीवन हरियाली' योजना के तहत इस वर्ष जिले में 30 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही कई मुख्य बिंदुओं पर चर्चा भी की गई.

गोष्ठी का आयोजन
गोष्ठी का आयोजन

By

Published : Feb 3, 2021, 11:51 AM IST

रोहतास:जिला मुख्यालय सासाराम के डीआरडीए सभागार में गोष्ठी का आयोजनकिया गया. इस गोष्ठी में जिला प्रशासन ने इस वर्ष 'जल जीवन हरियाली' योजना के तहत 30 लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

गोष्ठी का आयोजन
दरअसल, इस गोष्ठी में पौधाशाला सृजन और सघन वृक्षारोपण विषय पर चर्चा की गई. वहीं पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के माध्यम से बताया गया कि मानव या अन्य जीव प्राणियों के जीवन के लिए वृक्ष वरदान के रूप में है. गोष्ठी में जल संचयन, पौधशाला का सृजन सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें:पटना: मोदी सरकार ने सभी वर्गों के लिए पेश किया है आम बजट- रामप्रीत पासवान

पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता
डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष इस योजना के तहत रोहतास जिला में 27 लाख पौधे लगाए गए थे. लेकिन इस बार इस लक्ष्य को और बढ़ा दिया गया है. पिछले साल से कहीं अधिक इस बार वृक्षारोपण की योजना पर काम शुरू किया गया है. वहीं गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पर्यावरण के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details