रोहतास:जिला मुख्यालय सासाराम के डीआरडीए सभागार में गोष्ठी का आयोजनकिया गया. इस गोष्ठी में जिला प्रशासन ने इस वर्ष 'जल जीवन हरियाली' योजना के तहत 30 लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
गोष्ठी का आयोजन
दरअसल, इस गोष्ठी में पौधाशाला सृजन और सघन वृक्षारोपण विषय पर चर्चा की गई. वहीं पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के माध्यम से बताया गया कि मानव या अन्य जीव प्राणियों के जीवन के लिए वृक्ष वरदान के रूप में है. गोष्ठी में जल संचयन, पौधशाला का सृजन सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.