बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः 30 बीघा गेंहू की फसल में लगी भीषण आग, अब तक नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी - चेनारी थाना

आग के रौद्र रुप को देख ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई. वहीं, पिया-कला गांव की तरफ आग बढ़ने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई है. सूचना के बावजूद काफी देर तक दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई है.

rohtas
गेंहू की फसल में लगी भीषण आग

By

Published : Apr 19, 2020, 4:39 PM IST

रोहतास: जिले के चेनारी थाना अंतर्गत रेरिया और कैथी गांव में गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई है. आग ने गेहूं कटाई के बाद खेत में बचे डंठल को भी अपनी जद में ले लिया है. आग लगभग 30 बीघे में फैल चुका है. फिलहाल, ग्रामीण आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं.

धू-धू कर जलता गेहूं का फसल

बताया जा रहा है कि पहले गेहूं की हार्वेस्टर से कटिंग के बाद खेत में खड़ी डंठल में आग पकड़ी और देखते ही देखते गेहूं के खेत तक पहुंच गई. रेरिया से शुरू हुआ आग कैथी तक पहुंच गया है. वहीं, आग पिया-कला गांव की तरफ बढ़ रही है. आग के विकराल रुप को देख ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी है. लेकिन अब तक दमकल नहीं पहुंच पाई है.

पेश है एक रिपोर्ट

आग ने लिया रौद्र रुप

स्थानीय लोग किसी तरह आग को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश में जुटे हैं. आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details