रोहतास: जिले के चेनारी थाना अंतर्गत रेरिया और कैथी गांव में गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई है. आग ने गेहूं कटाई के बाद खेत में बचे डंठल को भी अपनी जद में ले लिया है. आग लगभग 30 बीघे में फैल चुका है. फिलहाल, ग्रामीण आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं.
बताया जा रहा है कि पहले गेहूं की हार्वेस्टर से कटिंग के बाद खेत में खड़ी डंठल में आग पकड़ी और देखते ही देखते गेहूं के खेत तक पहुंच गई. रेरिया से शुरू हुआ आग कैथी तक पहुंच गया है. वहीं, आग पिया-कला गांव की तरफ बढ़ रही है. आग के विकराल रुप को देख ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी है. लेकिन अब तक दमकल नहीं पहुंच पाई है.