रोहतास:रोहतास (Rohtas Crime News) में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गए हैं. इनके अंदर से पुलिस का खौफ कम होता दिख रहा है. ताजा मामला जिला मुख्यालय सासाराम का है. जहां नगर थाना क्षेत्र के एसबीआई के मेन ब्रांच के नीचे से उचक्कों ने एक रिटायर्ड कर्मी के बैग से पैसे उड़ा लिए. बताया जा रहा है कि रिटायर कर्मी (Retired Worker) रामजीत राम के बैग को काटकर उसमें से 4 लाख नकदी उड़ा लिए गए. पीड़ित ने अपने साथ हुए मामले की लिखित शिकायत नगर थाने में दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें-दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मालिक को उचक्कों ने दिया चकमा, कार से ले उड़े रुपयों से भरा बैग
रामजीत राम आरटीओ विभाग से सेवानिवृत हुए हैं. जिंदगी भर पाई पाई जोड़कर बेटी की शादी के लिए पैसे इकट्ठा करते रहे. अब बेटी की शादी होने वाली है. शादी की तैयारियों के लिए पैसों की जरुरत पड़ी तो बैंक से पैसे निकालने पहुंचे थे. चार लाख रुपये निकालकर अपने बेटे के साथ जा रहे थे लेकिन उनके बैग में मोटी रकम होने की भनक उचक्कों को हो गई थी.
दरिगाव थाना क्षेत्र के खैरा गांव के निवासी रामजीत राम अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे निकालने एसबीआई शाखा आए थे. स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से 4 लाख निकालकर जैसे ही नीचे उतरे. उसी दौरान वे पासबुक अपडेट मशीन में अपने पासबुक को अपडेट करा रहे थे. उसी समय उचक्कों ने बैग काट दिया और बैग में रखे 4 लाख रुपये उड़ा लिए.