रोहतास:कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को लेकर राज्य सरकार (Bihar Government) के निर्देश पर सभी सरकारी स्कूल (All Government School) बंद हैं. ऐसे में बंद पड़े स्कूल का फायदा उठाने में चोर-उचक्के भी पीछे नहीं हैं. ताजा मामला जिले के मथुरी पंचायत का है. जहां चोरों ने एक सरकारी विद्यालय का दो-दो ताला तोड़कर बच्चों के लिए रखे एमडीएम (MDM) का पांच क्विंटल चावल चुरा लिया.
ये भी पढ़ें-कांटी थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप से करीब 10 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
इस सम्बंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने विद्यालय से चावल चोरी की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि डेहरी प्रखंड के मथुरी पंचायत स्थित राजकीय प्राथमिक मथुरी में बच्चों के लिए एमडीएम का 10 बोरी चावल मंगाया गया था.
लेकिन शनिवार को जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला. वहीं विद्यालय के स्टोर रूम का ताला भी टूटा पड़ा मिला. शिक्षकों ने स्टोर रूम का दरवाजा खोला तो देखा कि बच्चों के लिए लाए गए एमडीएम के चावल के 10 बोरी (पांच क्विंटल ) गायब था.