बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम में मां दुर्गा के मंदिर में चोरी: लाखों के आभूषण ले उड़े अपराधी, मूर्ति को भी खंडित - Rohtas Crime News

रोहतास में बेखौफ चोरो ने दुर्गा मंदिर (Durga temple in Rohtas) में घूसकर लाखों रुपए के गहने चोरी कर फरार हो गए. मंदिर में चोरी की वारदात से लोगो का गुस्सा सातवें आसमान पर है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर चोर की तलाश कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

मंदिर की चोरी की वारदात
मंदिर की चोरी की वारदात

By

Published : Nov 4, 2022, 10:56 AM IST

Updated : Nov 4, 2022, 6:06 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतासमें पुलिस के द्वारा तमाम कोशिशों के बावजूद चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. जिले में माहौल ऐसा हो गया है कि शातिर चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला सासाराम का है. जहां बीती रात एक मंदिर में अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने मूर्ति पर चढ़ाए गए लाखों के आभूषण (Jewellery Stolen from temple in Sasaram) अपने साथ ले गए. साथ ही मूर्ति को भी खंडित कर दिया. मंदिर में चोरी की घटना की खबर जैसे ही स्थानीय लोगों तक पहुंची तब देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. चोरी की घटना के बाद लोगों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें-मधुबनी के मंदिर से अष्टधातु की दो मूर्तियों की चोरी, लाखों रुपये है कीमत

मंदिर से लाखों के जेवर लेकर चोर फरार:जिला मुख्यालय सासाराम स्थित अड्डा रोड में मंदिर से चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए मां दुर्गा के सोने चांदी के बने आभूषण चोरी कर फरार हो गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक मां दुर्गा के सोने चांदी के मुकुट और बिंदिया आदि जैसे आभूषण की चोरी की गई है. सभी आभूषणों की कीमत लाखों रुपए की होगी. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है.

जांच में जुटी पुलिस:स्थानीय लोगों के द्वारा इलाके में चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचकर पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर चोर की तलाशी में जुट गई है. वहीं पुलिस टीम के द्वारा चोरी की ना रोक पाने के कारण स्थानीय लोग पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठा रहे हैं. बहरहाल मंदिर में हुए चोरी की वारदात को लेकर लोगों ने वरीय पुलिस पदाधिकारी से तत्काल कार्रवाई करने की गुहार भी लगाई है.

मंदिर की चोरी की वारदात

"मां दुर्गा के सोने चांदी के मुकुट बिंदिया आदि आभूषण को बेखौफ चोर चोरी कर ले भागे. आए दिन मंदिर में चोरी की घटना हो रही है. लेकिन पुलिस चोरी का समान बरामद भी नहीं कर पा रही है और नहीं चोरों को पकड़ रही है. ऐसे में पुलिस पूरी तरह अक्षम दिख रही है". - नीरज कुमार, श्रद्धालु

ये भी पढ़ें-VIDEO: सीसीटीवी में कैद हुई संकट मोचन हनुमान मंदिर में चोरी की तस्वीरें, दान पेटी ले उड़े चोर

Last Updated : Nov 4, 2022, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details