रोहतास: बिहार के रोहतास में (Crime in Rohtas) अपराधियों के हौसले बुलंदहैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी अपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिला मुख्यालय सासाराम (District Headquarters Sasaram) का है जहां घर में चोर ने घुसकर गृहस्वामी को गोली मार दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-Bihar News: 'ड्राई स्टेट' में गला 'तर' कर रहे थे 2 डॉक्टर और 6 इंजीनियर, पटना पुलिस ने 110 को दबोचा
दरअसल जिले के नगर थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में घर में घुसे एक चोर ने गृहस्वामी युवक को गोली मार दी. घायल 29 साल के सुमित कुमार को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में लाया गया है. बताया जा रहा है कि आदर्श कॉलोनी के रहने वाले प्रेम प्रसाद गुप्ता का परिवार एक शादी समारोह में गया हुआ था. देर रात जब उनका पुत्र सुमित कुमार पहले घर लौटा और जैसे ही दरवाजा खोला, घर में घुसे चोर ने फायरिंग कर दी. हाथ में गोली लगने के बाद सुमित भागते हुए शोर मचाने लगा. इस दौरान भी चोर ने दो राउंड गोली चलाई और भाग निकला. फायरिंग के बाद मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए और आनन-फानन में सुमित को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
ये भी पढ़ें-वैशाली में सड़क किनारे 9 जिंदा बम बरामद, इलाके में मची अफरा-तफरी
परिजनों के मुताबिक पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. सुमित के दाहिने हाथ में गोली लगी है. फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है. वहीं, घायल सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में सुमित का इलाज चल रहा है. इधर घटना की सूचना मिलते की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है.